Photo Gallery : इन हस्तियों को रास नहीं आई चकाचौंध भरी जिंदगी, धर्म के लिए छोड़ दी ग्लैमर इंडस्ट्री | Nation One
Photo Gallery : एक्टिंग और फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए शोबिज की ग्लैमरस दुनिया सपनों की दुनिया है।
यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को कई पापड़ बेलने पड़ते हैं लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने धर्म के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
ये सेलेब्स फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके थे और अपनी स्टारडम को एन्जॉय कर रहे थे लेकिन अचानक से उन्होंने धर्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री को लात मार दी।
अचानक से लिए हुए इस फैसले के बाद फैन्स काफी हैरान रह गए थे। तो आइये हम ऐसे ही कुछ स्टार्स से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने धार्मिक कारणों से ग्लैमर, नाम और फेम को छोड़ दिया।
Photo Gallery : विनोद खन्ना
दिवंगत लिजेंडरी एक्टर विनोद खन्ना, जो फैन्स के लिए पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे। उन्होंने अस्थायी रूप से उद्योग छोड़ दिया था और वर्ष 1982 में ओशो के अनुसरण में आ गए।
उन्होंने अपना नाम बदलकर स्वामी विनोद भारती भी कर लिया। वह अपने आध्यात्मिक गुरु का अनुसरण करने के लिए अमेरिका चले गए।
Photo Gallery : सना खान
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट सना खान ने 2020 में अपने फैन्स और इंडस्ट्री को ‘इस्लाम की शिक्षाओं’ से प्रबुद्ध महसूस करने के बाद शोबिज छोड़ने के अपने फैसले से चौंका दिया। सना ने लॉकडाउन के दौरान मशहूर कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस से ब्रेकअप के बाद यह फैसला लिया।
Photo Gallery : अनु अग्रवाल
1990 में फिल्म ‘आशिकी’ के साथ रातोंरात स्टारडम हासिल करने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने शोबिज की ग्लैमर दुनिया को छोड़ने और अपनी आध्यात्मिक रास्ते पर चलने का फैसला किया।
Photo Gallery : सोफिया हयात
2016 में, बिग बॉस की प्रसिद्धि, सोफिया हयात ने यह कहते हुए शोबिज से दूर चले गए कि उन्होंने आध्यात्मिकता को अपनाया और एक नन बन गई। एक्ट्रेस ने अपने आप को नन ‘मदर गैया सोफिया’ घोषित कर सबको चौंका दिया था।
Photo Gallery : जायरा वसीम
आमिर खान की ‘दंगल’ से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वाली जायरा वसीम ने 2019 में अपना फिल्मी करियर छोड़ने का फैसला किया।
इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं अपने काम से खुश नहीं हूं और अपने ईमान से दूर हो रही हूं। उन्होंने यह भी कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है।”
यह भी पढ़ें : Babar Murder Case : बाबर की मां से CM योगी ने की बात, कहा- मैं आपका दूसरा बेटा | Nation One