Uttarakhand New CM: इनके हाथ लग सकती है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कमान, नाम को लेकर बडा खुलासा, जानिए | Nation One
Uttarakhand New CM: उत्तराखंड में बीजेपी ने एक बार फिर प्रचंड जीत हासिल कर ली है। लेकिन जिसके नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ा वो अपनी सीट नहीं बचा पाए। हम बात कर रहे हैं पुष्कर सिंह धामी की जो हार गए।
वहीं अब प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि कार्यवाहक सीएम धामी को दिल्ली भी बुलाया जाता है। लेकिन फिर भी कोई खुलासा नही होता। धामी का कहना है कि ये केवल high कमान का फैसला होगी ।
ताजुक करने वाली बात यह है कि धामी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया जिससे कहीं सवाल खडे हो गए है क्या रावत देंगे धामी को तक्कर? आखिर क्यों बुलाया गया रावत को दिल्ली? जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर suspense ओऱ बढ गए है।
Uttarakhand New CM: त्रिवेंद्र रावत ने किया खुलासा
हालंकि जब त्रिवेंद्र से पूछा गया कि इस मुलाकात के क्या सियासी मायने है तो उन्होने कहा जब कोई भी नई सरकार बनती है तो पार्टी हाई कमान पार्टी के नेताओ से बातचीत करता है औऱ मुझे भी इसलिए बुलाया गया है औऱ मुख्यमंत्री जो होगा वो बीजेपी का ही होगा औऱ वह खुद मुख्यमंत्री की रेस नही है।
सवाल यह है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंद रावत के 4 साल कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी पर भारी पड रहे है। त्रिवेंद्र सिंद रावत ने अपने कार्यकाल मे ऐसी कौन सी योजना बनाई जो अब उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहे है औऱ लोग उनकी खूब चर्चा करने लगे।
Uttarakhand New CM: बीजेपी ने त्रिवेंद्र सरकार के कामो को लेकर जीता जनता का दिल
बता दें कि 18 मार्च 2017 वो दिन था जब राज्य मे बीजेपी की बहुमत से सरकार बनी थी औऱ मुख्यमंत्री बनाए गए थे त्रिवेंद्र सिंद रावत। जिसमे त्रिवेंद्र ने अपनी सरकार को पिछली 2 सरकारो यानी हरीश रावत औऱ वीजय बहुगुणा की सरकार से बेहतर बताया था।
बता दें कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन को भी ऐतिहासिक फैसला बता या था। अटल आयुष्मान उत्तराखंड घोषणा, पलायन आयोग का गठन, समित आयोजन और भी बहुत कार्य।
Uttarakhand New CM: कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री
बडी बात यह भी है कि आज भी बीजेपी त्रिवेंद्र सरकार के कामो को लेकर ही जनता के बीच जारी है। चुनाव मे चेहरा धामी थे लेकिन जिस विकास कार्यो की बात करी जा रही थी वो त्रिवेंद्र सरकार द्वारा ही किए गए थे।
वहीं दूसरी ओऱ पुष्कर सिंह धामी जिन्हे केवल 8 महीने की मुख्यमंत्री के तौर पर कमान मिली उन्होने लोकप्रियता के स्थर पर त्रिवेंद्र को पिछाडा जरूर है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: नाबालिग का अपहरण कर यूपी ले गया आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Nation One
लेकिन अब उत्तराखंड मे बीजेपी मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी इन दोनो मे से किसे देगी यह सवाल अभी भी सबके मन मे है। और इसका फैसला आज शाम की बैठक मे हो जाएगा।