Uttarakhand: Ghurdauri Engineering College के छात्र Karthikeya को Amazon ने दिया 97 लाख का सैलरी पैकेज, पढ़े पूरी खबर| Nation One
Uttarakhand: उत्तराखंड से शिक्षा पाकर ऐसे कई होनहार बच्चे है जो बड़े-बड़े संस्थानों में जॉब कर रहे है। लेकिन इसी बीच एक बहुत ही अच्छी खबर पौड़ी गढ़वाल से आई है।
बता दें कि यहां इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के छात्रों को बड़ी कंपनियों ने शानदार पैकेज ऑफर किया है।
Uttarakhand: Karthikeya Ranjan को 97 लाख का सैलरी पैकेज
वहीं इन छात्रों में कार्तिकेय रंजन भी शामिल हैं। बता दें कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन वेब सर्विसिंग ने 97 लाख का पैकेज दिया है। जो एक बहुत बडी उपलब्धि है।
दरअसल कार्तिकेय जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी से बीटेक कर रहा हैं और बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन के 8वें समेस्टर का छात्र हैं।
वहीं कार्तिकेय के पिता एक प्राइवेट कंपनी में लेखाकार कार्यरत हैं, जबकि माता गृहणी है। बता दें कि कार्तिकेय गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
हेड ऑफ डिपार्टमेंट पुष्कर सिंह ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को विप्रो, ग्लोबल लॉजिक और वन प्लस कंपनियों से भी ऑफर मिला था, लेकिन वार्षिक पैकेज और वैश्विक कंपनी के स्टेटस के अनुसार उन्होंने अमेजन वेब सर्विसिंग का चयन किया।
बता दें कि कार्तिकेय ने सफलता से जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यग राज्य के लिए बहुत गी दमदार बात है। वहीं घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज से निकले छात्र बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।
Uttarakhand: मल्टीनेशनल कंपनियों के पैकेज के लिए घुड़दौड़ी का पहला स्थान
इसी दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. वाई सिंह, हेड ईसीईडी एवं डीन एकेडमिक प्रो. एके गौतम ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को दो मल्टीनेशनल कंपनियों से शानदार पैकेज मिला है। और दोनो मल्टीनेशनल कंपनियों में इस पैकेज को प्राप्त करने के मामले में घुड़दौड़ी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: पौड़ी के दिवाकर गोदियाल का पार्लियामेंट में दमदार भाषण, कर दिया उत्तराखंड के लोगो को हैरान | Nation One
कार्तिकेय की सफलता से कॉलेज में जश्न का माहौल है औऱ सब जमकर Karthikeya Ranjan को बधाई दे रहे है। देखा जाए तो ये प्रदेश की Development का भी हिस्सा है।