Petrol Diesel Price: जानिए मनमोहन सिंह के वक्त में, क्यों सस्ता था पेट्रोल-डीजल, कच्चा तेल 130 डॉलर प्रति बैरल, पढे़ पूरी खबर |Nation One
Petrol Diesel Price: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतें तेजी से छलांग लगा रही है। बता दें कि अभी कच्चा तेल 130 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। लेकिन चिंता करने वाली बात ये है कि अब डीजल-पेट्रोल के दाम एक बार फिर से बढेंगे।
वहीं रिपोर्ट के मुताबित 15-20 मार्च तक पेट्रोल की कीमतें 20-25 रुपये तक बढ़ हैं। लोगो का कहना है कि चुनाव के चलते पेट्रोल की कीमतें स्थिर थीं लेकिन अब अचानक से तगड़ी तेजी देखने को मिलेगी।
साथ ही लोग तर्क दे रहे हैं कि मोदी सरकार जनता को लूट रही है। क्योकि कांग्रेस की मनमोहन सरकार में 2008 में तो कच्चा तेल इससे भी महंगा हो गया था, लेकिन दूसरी ओऱ पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक कम थे।
Petrol Diesel Price: जानते है 2008 मे क्या थी कीमत?
बता दें कि 2008 मे कच्चे तेल के दाम रेकॉर्ड हाई 140 डॉलर प्रति बैरल के करीब थे तो पेट्रोल अभी के मुकाबले सस्ता था। पेट्रोल की कीमत करीब 50 रुपये थी और डीजल की कीमत लगभग 35 रुपये थी। लेकिन आज कच्चा तेल 130 डॉलर प्रति बैरल के करीब है, जबकि पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल लगभग 86.67 रुपये के स्तर पर है।
Petrol Diesel Price: क्यों सस्ता था पेट्रोल?
2008 में पेट्रोल के सस्ते होने की क्या वजह थी जानने के लिए पहले आपको यह जानना होगा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय कैसे होती है औऱ कीमतों में कितना टैक्स होता है, कितनी लागत, और कितना कमीशन होता है।
बता करे पेट्रोल की तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1 मार्च 2022 को 95.41 रुपये थी। जानकारी के अनुसार इसमें से 27.90 रुपये एक्साइज ड्यूटी है जो केंद्र सरकार का हिस्सा है और 15.50 रुपये वैट है जो राज्य सरकार लेती है।
इसे भी पढे़ – UP Election 2022 : कचड़े की गाडी में मिले बैलटट पेपर से भरे 3 बड़े बक्से, SP ने किया हंगामा | Nation One
कुल मिलाकर हुए 43.40 रुपये। जिसका मतलब 45 फीसदी तो सिर्फ टैक्स है और 3.77 रुपये प्रति लीटर डीलर कमीशन है।
डीजल की बात करें तो दिल्ली में 1 मार्च 2022 को डीजल 89.87 रुपये का था जानकारी के अनुसार इसमें से 21.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी है जो केंद्र सरकार का हिस्सा है और 12.68 रुपये वैट है जो राज्य सरकार लेती है।
कुल मिलाकर हुए 34.48 रुपये। मतलब 40 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ टैक्स का है और 2.57 रुपये डीलर कमीशन होता है।
Petrol Diesel Price: 2008 में पेट्रोल-डीजल पर कितना था टैक्स?
2008 मे दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस 21.93 रुपये था, जबकि डीजल का बेस प्राइस 22.45 रुपये था। पेट्रोल की कीमत 50.56 रुपये और डीजल की कीमत 34.80 रुपये थी।
लेकिन अभी पेट्रोल का बेस प्राइस 47.99 रुपये है, और डीजल का बेस प्राइस 49.34 रुपये है।
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये है।
2008 के बजट के अनुसार पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 14.35 रुपये थी और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 4.65 रुपये थी लेकिन अभी करीब 15.50 रुपये है।
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल था महंगा, लेकिन सस्ता था डीजल-पेट्रोल
2013 जून में भारत में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब थी और पेट्रोल की कीमत 63.09 रुपये प्रति लीटर थी। वही अक्टूबर 2018 में कच्चे तेल की कीमत लगभग 80 डॉलर प्रति बैरल थी, लेकिन डीजल की कीमत उच्चतम स्तर 75.7 रुपये पर थी।
देखा जाए तो अभी कच्चा तेल उन दिनों से सस्ता है, लेकिन पेट्रोल-डीजल के रेट ने हद मचा दी है।
कच्चा तेल हुए सस्ता, लेकिन डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं
बता दें कि भारत में ब्रेंट क्रूड ऑयल आता है, जिसकी कीमत पिछले कुछ सालों में 21 अप्रैल 2020 को सबसे कम हुई और 19.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।
लेकिन आज पेट्रोल 100 रुपये है तो सवाल यह है कि क्या तब पेट्रोल 30-35 रुपये में मिल रहा था? कहा जा रहा है कि सरकार ने अपने फायदे के लिए किया ।
5 मई 2020 को सरकार ने डीजल पर 10 रुपये और पेट्रोल पर 13 रुपये की एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी। और दिल्ली में पेट्रोल की कीमत करीब 71 रुपये और डीजल की कीमत 70 रुपये थी।
2016 के जनवरी माह में गिरा था कच्चा तेल
वही कच्चे तेल की बात करें तो जनवरी 2016 में इसमें तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इसकी कीमत 35 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंची थी। 16 जून 2017 से कीमतें रोज बदलने लगीं।
1 जनवरी 2016 को पेट्रोल 63 पैसे सस्ता होकर 59.35 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 1.06 रुपये प्रति लीटर सस्ता होकर 45.03 रुपये प्रति लीटर हो गया।
लेकिन सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें अधिक कम करने के बजाय एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर ध्यान दिया।
मनमोहन सिंह के समय 2008 में क्यों सस्ते थे डीजल-पेट्रोल?
बता दें कि मनमोहन सिंह के समय मे कच्चा तेल भले ही महंगा था लेकिन डीजल-पेट्रोल सस्ता था, जिसकी कई वजहें सामने आई है। उस वक्त डीजल-पेट्रोल का बेस प्राइस आज की तुलना में 40-42 फीसदी था और एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर कुल 14.35 रुपये और डीजल पर 4.65 रुपये थी।
लेकिन आज की तुलना करे तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 27.90 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 21.28 रुपये है। देखा जाए तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी दोगुनी हो गई है और डीजल पर 5 गुनी हो गई है।
वहीं बेस प्राइस अधिक होने की वजह से वैट भी बढ़ा है। इन कारणो की वजह से 2008 मे सस्ते थे डीजल-पेट्रोल।