सिंगापुर का चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा दुनिया में नंबर वन
इस एयरपोर्ट में होगा जंगल-झरना भी, और भी तमाम सुविधाएं
सिंगापुर
सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कंज्यूमर एविएशन वेबसाइट स्कायट्रेक्स ने लगातार पांचवी बार दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट से नवाजा है। यह एयरपोर्ट यात्रियों को सुंदर स्थापत्य, प्रभावी संचालन और लग्जरी सहूलियतों से प्रभावित करता रहा है। इस एयरपोर्ट को वर्ष 2014 से ही दुनिया का नंबर एक एयरपोर्ट बनाने के प्रयास जारी हैं। इसके तहत 1.7 अरब डॉलर (109.35 अरब रुपए) की लागत से 14 लाख वर्ग फीट के कॉम्प्लेक्स जीवेल के निर्माण की योजना है। इसमें जंगल जैसे गार्डन, इनडोर झरना और एक होटल है। इस होटल में सैकड़ों लोग भोजन करने के साथ साथ शॉपिंग भी कर सकते हैं। भवन में केनोपी ब्रिज और पार्क में से धुंध निकलने की व्यवस्था रहेगी, जो बच्चों को बादलों में खेलने का एहसास कराएगी। केनोपी ब्रिज का तला ग्लास का है और हवा में 75 फीट की ऊंचाई पर है। डिस्कवरी स्लाइड है जिससे बच्चे जंगल का नजारा देख सकेंगे और बॉटनिकल गार्डन भी होगा।