वेतन विवाद को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी विवाद के बीच ही टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर ने कहा है कि अभी खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान देने दे। इससे पहले सीए ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों की बोर्ड की आय में हिस्सेदारी की मांग को खत्म करने और नए करार को मानने की बात कही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन भी अभी तक अच्छा नहीं रहा है और उसे सेमीफाइनल में स्थान बनाने शनिवार को हर हाल में इंग्लैंड को हराना होगा। अगर आस्ट्रेलिया इस मैच में हार जाती है या फिर यह मैच भी बारिश के कारण धुल जाता है तो ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा। इस बल्लेबाज ने कहा कि अगर सीए हमारी मदद करना चाहता है तो उन्हें इस तरह के वीडियो जारी नहीं करने चाहिए। इस सप्ताह हमें एक महत्वपूर्ण मैच खेलना है और हमारा ध्यान इस समय उस पर है। करार को लेकर टूर्नामेंट के समाप्त होने का इंतजार किया जा सकता है।
वार्नर ने कहा, अभी हमें चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान देने दे सीए
एजबेस्टन
वार्नर ने कहा, वीडियो जारी करने का समय बेहद गलत है। सीए क्या कर रहा है, इस पर अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा। जाहिर सी बात है उन्होंने अभी तक इस विवाद को सुलझाने की प्रक्रिया के बारे में नहीं सोचा है। हमने जमीनी स्तर के लिए 3 करोड़ डॉलर के लगभग दे दिए हैं लेकिन हम यहां चैंपियंस ट्रॉफी जीतने आए हैं। अगर सीए भी यही चाहता है तो उसे वीडियो जारी नहीं करना चाहिए। खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बोर्ड की आय में हिस्सेदारी चाहते हैं लेकिन सीए इसके लिए तैयार नहीं है। इसे लेकर उसका तर्क है कि अगर वह आय में खिलाड़ियों को हिस्सेदारी देती है तो जमीनी स्तर पर क्रिकेट के विकास के लिए पैसा नहीं रहेगा।