उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, मैक्स अस्पताल के कई कर्मचारी मिले संक्रमित | Nation One
देहरादून में कोरोना की जांच भले ही आवश्यकता से बेहद कम की जा रही हो, मगर यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह स्थिति कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ भी इशारा कर रही है।
सोमवार को भी जिले में 75 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मैक्स अस्पताल में भी 6-7 कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि राज्य में सोमवार को कोरोना के 189 नए मामले सामने आए है, साथ ही 104 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 45 हजार 653 हो गई है। इनमें तीन लाख 31 हजार 398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमित 7419 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि दूसरे राज्यों की सीमा पर लगातार जांच हो रही है। कोरोना जांच के लिए सैंपल की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
उधर, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने बताया कि अस्पताल में फ्लू के मरीजों की अलग क्लीनिक बनाया गया है।
बुखार, खासी, जुकाम जैसे फ्लू के मरीजों की अनिवार्य तौर पर आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। लोगों को इसे प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।