आधी रात माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 की मौत, PM ने जांच के दिए आदेश | Nation One
जम्मू : नए साल के पहले दिन जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर भवन के पास भगदड़ मच गई। इस घटना में अभी तक 12 लोगों की मारे जाने की पुष्टि हुई है। भगदड़ में मारे गए लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से वैष्णो देवी आए थे। मारा गया एक श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर का निवासी है।
इस घटना में करीब 20 लोग घायल हैं। घायलों को माता वैष्णो देवी नारायणा सुपरस्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं कटरा में भगदड़ की घटना के बाद वैष्णो देवी की यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई थी जो अब फिर से बहाल कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि रात करीब पौने तीन बजे जब माता के दर्शन के लिए दरबार पर लाइन लगी थी, तभी वहां कुछ युवकों की आपस में झड़प हो गई।
इसके चलते धक्कामुक्की बढ़ गई और देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। जम्मू से करीब 45 किमी दूर स्थित कटरा में माता का मंदिर स्थित है जो भक्तों के लिए 24 घंटे खुला रहता है।
भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। सरकार ने प्रमुख सचिव गृह, एडीजीपी जम्मू जोन और संभागीय आयुक्त जम्मू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम द्वारा घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए कई राज्यों के श्रद्धालु कटरा पहुंचते हैं। त्योहारों के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर आने वालों श्रद्धालुओं की तादाद अन्य दिनों के मुकाबले बढ़ जाती है।