UP Election 2022: CM योगी ने खोला खजाना, बुजुर्गों, दिव्यांगों और मजदूरों को मिलेगी दोगुनी पेंशन | Nation One

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं ऐसे में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) भी गरीबों, वृद्धजनों और महिलाओं के लिए नई-नई स्कीम शुरू कर रही है। वहीं राज्य सरकार ने अब निराश्रित महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनो की पेंशन राशि भी डबल कर दी है। अब 500 से 1000 रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने कुष्ठरोगियों को 3000 रुपए प्रति माह, असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ मजदूरों और करीब 60 लाख पंजीकृत मजदूरों को दिसंबर माह से मार्च तक 500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है।


ध्यान दें कि योगी सरकार द्वारा बढ़ाई गई पेंशन 1 दिसम्बर 2021 से लागू होगी। लाभार्थियो के बैंक खाते में हर तीन महीने में पेंशन की राशि भेजी जाती है। सीएम योगी ने हर कुष्ठ रोगी को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित करने और आयुष्मान भारत की राशि खर्च होने के बाद गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को 5 लाख रुपये अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है।


प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अपना अनुपूरक बजट पेश करते हुए समाज कल्याण व दिव्यांगजन कल्याण को 16700 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे.राम ने बताया कि उनके विभाग से करीब 56 लाख वृद्धजनों को और 29 लाख विधवाओं को पेंशन दी जाती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। यह सत्रहवीं विधानसभा का आखिरी और इस साल का चौथा सत्र है।