बिथरी चैनपुर: शादी का झांसा देकर मौसेरी बहन का देवर युवती के साथ पांच साल तक संबंध बनाता रहा। बाद में आरोपी ने दूसरी युवती से शादी कर ली।
पीड़िता को जब पता चला तो उसने आरोपी के खिलाफ थाना बिथरीचैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बता दें कि एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया उसकी मौसेरी बहन के देवर से पांच साल पहले शादी तय हुई थी । इसके बाद वह उसके घर आने लगा । लेकिन एक दिन शाम मे उसके माता पिता घर पर नही थे। तब आकाश घर पर आ गया । उसने जबरन उसके साथ संबंध बनाए। जब उसने मना किया तब आकाश ने कहा हमारी शादी तय है।
इसके बाद पांच साल तक लगातार वह उसके साथ संबंध बनाता रहा। जब भी शादी करने को कहा तब टाल देता था। दरहसल युवक ने नवंबर 2021 मे दूसरी लड़की से चुपचाप शादी कर ली। इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।