![Amazon पर लगा गांजा बेचने का आरोप, कंपनी के सीनियर अफसरों पर केस | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/11/60a7680bee726.png)
Amazon पर लगा गांजा बेचने का आरोप, कंपनी के सीनियर अफसरों पर केस | Nation One
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने इस मामले में Amazon India के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी Amazon का बॉक्स,रैपर और लेबल का इस्तेमाल करके गांजा की होम डिलीवरी कर रहे थे।
बीते 13 नवंबर को मध्य प्रदेश पुलिस ने अमेजन के जरिए 21किलोग्राम से ज्यादा गांजा डिलीवरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
- पहले भी सामने आ चूका है गांजा तस्करी का मामला :
पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल गांजा की डिलीवरी किए जाने के आरोप में Amazon India के निदेशकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इससे पहले भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए गांजा तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।पहले आ चुके मामले में अमेजन के जरिए 1,000 किलोग्राम गांजा की डिलीवरी की गई थी।जिसकी कीमत लगभग 1.1 करोड़ रुपये थी।
- Amazon का क्या है कहना :
इस मामले पर Amazon ने कहा है कि हमारी नजर में यह मामला आ चुका है और हम इसपर आंतरिक जांच कर रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों में सरकारी एजेंसियां के पास अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा बड़ी हस्तियां, फिल्मी सितारों आदि के भी ड्रग्स तस्करी के कई मामले उजागर हुए हैं।
- यहां से की गयी गांजा की बुकिंग :
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक,आरोपी ने आंध्रप्रदेश से Amazon के माध्यम से गांजा की बुकिंग की थी। आरोपी ने BABU TEX द्वारा अपने GSTIN-37AAFPE9088BIZP पर विशाखापट्टनम की कंपनी को सामान बेचने वाले के तौर पर रजिस्टर कराया था।वे विशाखापट्टनम से इसी कंपनी के नाम से गांजे की तस्करी कर रहे थे।
- CAIT ने की है ये मांग :
इस मामले के सामने आते ही कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्र सरकार से तत्काल इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
साथ ही ये भी मांग की है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए,क्योंकि उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गांजा बेचने के लिए किया गया है।