मुंबई का माटुंगा रेलवे स्टेशन महिला कर्मचारियों के हवाले
मुंबई
रेलवे के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब एक रेलवे स्टेशन पूरी तरह से महिलाओं के हवाले कर दिया जाएगा और यह नया अध्याय लिखने जा रहा है मध्य रेलवे. जी हां, मुंबई का माटुंगा रेलवे स्टेशन एक हफ्ते के बाद पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के हवाले कर दिया जाएगा. यह स्टेशन देश का पहला स्टेशन होगा जहां पर सभी महिलाएं कर्मचारी होंगी. इससे पहले हाल ही में जयपुर का मेट्रो स्टेशन महिलाओं के द्वारा संचालित किया जा रहा है. बता दें कि मध्य रेलवे का माटुंगा रेलवे स्टेशन पर तकरीबन ३० महिलाओं का स्टाफ है. इनमें कुल ११ बुकिंग के लिए, ७ टिकट कलेक्टर्स, २ चीफ बुकिंग अडवाजर्स व अन्य कर्मचारी हैं. खबर के मुताबिक, इस कदम के पीछे मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी.के.शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिससे महिला सशक्तिकरण में काफी मदद मिलेगी. कहा जा रहा है कि इस स्टेशन को एक प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो कई अन्य स्टेशनों पर भी इसे लागू किया जा सकता है. इससे पहले कुर्ला स्टेशन पर ममता कुलकर्णी नामक महिला कर्मी को स्टेशन मास्टर बनाया जा चुका है.