सीएम योगी के निशाने पर भूमाफिया, डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा जमीन करा दी खाली | Nation One
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान रंग ला रहा है और राज्य में पहली बार सरकारी और निजी दोनों तरह की कई हजार करोड़ की 1.5 लाख एकड़ से अधिक भूमि को अवैध रूप से जब्त किया गया है।
माफियाओं के कब्जे से खाली करा लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ शहर के बराबर की जमीन माफियाओं से खाली करा ली गई है। हाल ही में सीएम योगी के निर्देश के बाद जिला स्तर पर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में राज्य की कमान संभालने के बाद भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद प्रदेश में चार स्तरीय एंटी लैंड माफिया टास्क फोर्स बनाकर कार्रवाई शुरू की गई। पिछले साढ़े चार साल में राजस्व व पुलिस विभाग भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुका है।
राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त 2021 तक करीब 62423.89 हेक्टेयर यानी 1,54,249 एकड़ से ज्यादा जमीन को मुक्त कराया जा चुका है।
इसके साथ ही राजस्व विभाग ने 2464 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए 187 भूमाफियाओं को जेल भेजकर 22,992 राजस्व वाद, 857 दीवानी वाद दर्ज कर 4407 प्राथमिकी दर्ज की है।
जिला स्तर पर राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर भू-माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है।
इसके बावजूद हाल ही में सीएम योगी ने एक मामले का संज्ञान लेते हुए भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
विशेषज्ञ का कहना है कि 62,423.89 हेक्टेयर भूमि लगभग 1,54,249 एकड़ और लगभग 624 वर्ग किमी है। ऐसे में देखा जाए तो लखनऊ शहर भी 30 किमी लंबा और 20.8 किमी चौड़ा है और यह लखनऊ शहर के लगभग बराबर है।
पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 तक प्रदेश में भू-माफियाओं की 41 संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है।
एनएसए के तहत दो, गैंगस्टर के तहत 170 और गुंडा एक्ट के तहत 399 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 28 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. इसके अलावा 102 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है।