टिकट कैंसिलेशन से रेलवे ने कमा लिए 3 हजार करोड़
नई दिल्ली
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे टिकट आरक्षण से दलालों का खात्मा करने के भी कई कदम उठाए हैं। ऐसे ही नियमों के चलते रेलवे ने पिछले तीन वर्षों के दौरान रद्द कराई गईं आरक्षित टिकटों के माध्यम से 3,000 करोड़ से अधिक कमाए हैं। रेलवे को सर्वाधिक कमाई टिकट खिड़की से खरीदी गई वेटिंग टिकटों को रद्द न कराने से हुई है। दरअसल, ऐसी टिकटों को रद्द कराने के लिए यात्रियों को सिर्फ साढ़े तीन घंटे ही मिलते हैं।