![सोनू सूद बने ‘देश के मेंटॉर’ अभियान के ब्रांड अम्बेस्डर, अब करेंगे यह काम | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/08/sonu_sood_kejri.jpg)
सोनू सूद बने ‘देश के मेंटॉर’ अभियान के ब्रांड अम्बेस्डर, अब करेंगे यह काम | Nation One
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद के साथ काफी लंबी बात हुई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद की। देश के मेंटॉर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रांड अम्बेसडर बनने के लिए तैयार हैं।
सोनू सूद ने सीएम से मुलाकात के बाद कहा कि देश में ग्रोथ तभी हो सकती है जब एजुकेशन बेहतर हो। दिल्ली ने इसमें काफी कुछ अच्छा किया है जिससे बड़े बदलाव आए हैं। कई बार बच्चों के सामने ये समस्या होती है कि वो क्या करें, उन्हें बताने वाला कोई नहीं होता।
ऐसे समय में उन लोगों की जरूरत होती है जिनके पास अनुभव हो और वो उसे गाइड कर सके सही रास्ता दिखा सकें। उस बच्चे का मेंटॉर बन सकें। मैं भी 11 वीं में था तो सोच रहा था कि डॉक्टर बनूं या इंजीनियर बनूं। ऐसे समय में मेंटोर की जरूरत होती है।
अनुभवी लोग ऐसा कर सकते हैं। ऐसे लोगों से अपील करता हूँ कि उनके सामने किसी को सही रास्ता दिखाने का शानदार रास्ता है। मैं सभी ऐसे अनुभवी लोगों से अपील करता हूँ कि आप मेंटॉर बनिये, रास्ता दिखाइए।
दिल्ली सरकार सितंबर के मिड में देश के मेंटॉर कार्यक्रम लांच करेगी। देश के मेंटॉर कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेसडर सोनू सूद को बनाया गया है। अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली सरकार के काम काज की तारीफ की।
इस दौरान सोनू सूद ने साफ किया कि उनकी और सीएम केजरीवाल की मुलाकात सिर्फ मेंटॉर के मामले पर हुई है आम आदमी पार्टी में शामिल होने या चुनाव लड़ने से सोनू सूद ने इनकार कर दिया।