उत्तराखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, केन्द्र सरकार ने 42 सड़क मार्गों के लिए स्वीकृत किये 615.48 करोड़ रुपए | Nation One
केन्द्र सरकार की ओर से केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि (सी.आर.आई.एफ.) के अन्तर्गत 615.48 करोड़ रूपये 42 सड़क मार्ग/सेतुओं के प्रस्तावों के लिए स्वीकृत कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से औपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि (CRIF) के अन्तर्गत 615.48 करोड़ रूपये 42 सड़क मार्ग/सेतुओं के प्रस्तावों को स्वीकृत कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंण्ड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत राज्य गठन से वर्ष 2017 तक, 17 वर्षों में राज्य में 614.85 करोड़ रूपये की जबकि पिछले चार वर्षों में 1124.25 करोड़ की स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं ।
धामी ने कहा कि केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत राज्य गठन से वर्ष 2017 तक, 17 वर्षों में राज्य में 614.85 करोड़ रूपये के कार्यों की स्वीकृतियां भारत सरकार से प्राप्त हुई है।
वर्तमान सरकार के कार्यालय में सी०आर०एफ० के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों हेतु विगत वर्ष रू0 508.77 करोड़ की स्वीकृति के कार्य गतिमान है। इस प्रकार सी०आर०एफ० के अन्तर्गत वर्तमान सरकार के चार साल के कार्यकाल में रू0 1124.25 करोड़ की स्वीकृतियां प्राप्त हो गयी है।
भारत सरकार के इस अतुल्यनीय सहयोग से सड़क निर्माण/सेतु निर्माण के कार्य निर्वाध रूप से क्रियान्वित होगें तथा मार्ग आम जनमानस के आवागमन हेतु सुलभ एवं आरामदायक होगें। भारत सरकार के उक्त सहयोग से सड़क मार्गों में जाम की स्थिति में सुधार होगा तथा यातायात सुलभ एवं आरामदेय होगा।