टीम इंडिया मे कोरोना का कहर, क्रुणाल पंड्या के बाद चहल और गौतम भी कोरोना पॉजिटिव | Nation One
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। कोरोना ने अपना कहर इस बार टीम इंडिया पर दिखाया है। बता दें कि क्रुणाल पंड्या कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिस वजह से टीम इंडिया को काफी मुश्किलों का सामना करना पडा और आधी से ज्यादा टीम बदलनी पड़ी थी। सूत्रों के अनुसार स्क्वॉड के दो अन्य सदस्य भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम श्रीलंका में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चहल और गौतम टीम के अन्य खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के साथ कुछ समय के लिए श्रीलंका में ही रहेंगे।
बता दें कि चहल और गौतम उन्हीं 8 खिलाड़ियों में शामिल थे जो क्रुणाल के संपर्क में आए थे। क्रुणाल 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चहल और गौतम के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और दीपक चाहर को टीम के अन्य सदस्यों से अलग कर आइसोलेशन में रखा गया था।
श्रीलंकाई सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोरोना संक्रमित होने वाले किसी भी व्यक्ति को कम से कम 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना जरूरी है और फिर नए टेस्ट और निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही देश छोड़ने की अनुमति दी जाती है।
यह भी बता दे कि तीसरे और आखिरी टी-20 में कुलदीप 11 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे जिस वजह से भारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा। भारत ने 81/8 रन बनाए। श्रीलंका ने 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की और अच्छी वापसी की।