10वीं के छात्रों के लिए KVS ने लिया बड़ा फैसला, अब ऐसे कर सकेंगे 11वीं की पढ़ाई | Nation One
कोरोनाकाल के चलते अब तक दसवीं कक्षा का परिणाम नहीं आ सका है, लेकिन अन्य कक्षाओं की नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो गई है। वहीं दसवीं का परिणाम आने का इंतजार कर रहे छात्रों को प्रोविजनल दाखिले देने का फैसला केंद्रीय विद्यालय संगठन ने लिया है। ताकि वह 11वीं की पढ़ाई शुरू कर सकें।
केवि दून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन के मुताबिक वर्तमान में 10वीं कक्षा पास कर नई कक्षा में जाने वाले बच्चों का और अधिक नुकसान न हो, इसके लिए केंद्रीय विद्यालय उन्हें ये दाखिले दे रहा है। जिसके बाद आनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। ऐसे में यदि बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अगर बदलाव करने की नौबत आई तो वो भी किया जाएगा।