उत्तराखंड में फिर राजनीतिक संकट, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा | Nation One
उत्तराखंड में नया राजनीतिक संकट आ गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। तीरथ सिंह रावत ने हाईकमान से मुलाकात के बाद इस्तीफा दिया।
जानकारी के अनुसार तीरथ सिंह रावत से पार्टी के कई नेता नाराज हैं, जिसके बाद सीएम तीरथ को दिल्ली बुलाया गया था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वह देहरादून लौटे। वहीं गुरुवार शाम उन्होंने जेपीनड्डा को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया है।
वहीं नए मुख्यमंत्री के तौर पर धन सिंह और सतपाल महाराज समेत चार नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पद की रेस में रीतू खंडूरी और पुष्कर धामी का भी नाम आ रहा है। वहीं सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए धन सिंह रावत के नाम पर मुहर लग सकती है।