कोरोना मरीजों के उपचार में कारगर नहीं प्लाज्मा थेरेपी, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन | Nation One
दिल्ली : कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में अब प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग नहीं किया जाएगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा कोविड-19 पर बनी नेशनल टास्क फोर्स की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
केन्द्र सरकार द्वारा गठित इस टास्क फोर्स ने कोरोना मरीज के इलाज के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्लाज्मा थेरेपी संक्रमितों के इलाज में असरदार साबित नहीं हो रही थी, साथ ही प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल के बावजूद संक्रमित की मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही थी।
जानकारी के अनुसार प्लाज्मा थेरेपी महंगी थी और इसमें प्लाज्मा डोनर्स की समय पर उपलब्धता भी एक बड़ा मुद्दा थी। प्लाज्मा थेरेपी में कोविड-19 से ठीक हुए मरीज के खून में मौजूद एंटीबॉडी को गंभीर मरीजों को दिया जाता है।