यूपी में शराब की दुकानें खुली, उडी जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां | Nation One
दो हफ्तो से बंद शराब की दुकाने खुलने से पीने वालो में खुशी कर लहर दौड गयी। लेकिन शराब पीने वाले शराब खरीदने की होड में कोविड-19 की सारी गाइड लाइन को ताक पर रख कर दुकानों पर उमड़ पडे और जमकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उडाई। कही पुलिस शराब की दुकान पर भीड को नियंत्रित करते हुई मिली तो कही पर पुलिस का खौफ नजर नही आया।
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शराब व्यापारियों की मांग पर शराब की दुकाने खोले जाने को लेकर फैसला करते हुए यूपी की समस्त दुकानो को खोलने का आदेश दे दिया, लेकिन दुकाने खुलने के बाद कोविड-19 की गाइड लाइन कर दरकिनार करते हुए जैसे लूट मच गयी।
शहर की सभी दुकानो पर उमडी भीड एक बार फिर पूर्ण लाकडाउन की तरफ बढ़ावा देने का काम करने में लग गयी। सरकार की मंशा के विपरीत लोगो ने जहां जम कर शराब की खरीददारी की तो वहीं कोरोना को दावत देने में भी कोई चूक नही की।
यूपी से किशोर मोहन की रिपोर्ट