भारत में मलेरिया के मामलों में 86 प्रतिशत की कमी आई : डॉ. हर्षवर्धन | Nation One
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार के प्रयासों के कारण देश में 2015 की तुलना में 2020 में मलेरिया के मामलों में 84 प्रतिशत की कमी आई है। डॉ. हर्षवर्धन ने इसकी घोषणा विडियो कांफ्रेस के जरिए मलेरिया उन्मूलन के बारे में आयोजित रीचिंग जीरो फोरम की अध्यक्षता के दौरान की।
उन्होंने कहा कि 2020 में मलेरिया से होने वाली मौतों में भी 83 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। विश्व मलेरिया दिवस प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है मलेरिया को पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य प्राप्त करना।
डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि भारत, मलेरिया को देश से पूरी तरह समाप्त करने, स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा गरीबी उन्मूलन के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन वैश्विक समुदाय और इस रोग के उन्मूलन में लगे देशों को प्रेरणा देता है।