कोरोना का कहर : एलटी भर्ती परीक्षा भी हुई स्थगित, आदेश जारी | Nation One
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब इसका असर एलटी भर्ती परीक्षा पर भी देखने को मिला है। बता दें 25 अप्रैल को होने वाली एलटी भर्ती परीक्षा को कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया है।
मुख्य सचिव द्वारा इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा स्थगित किए जाने की बात कही गई है। वहीं उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने भी इसकी पुष्टि की है। यानी 25 अप्रैल को होने वाला एलटी भर्ती परीक्षा नहीं हो पाएगी।
ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर कब यह परीक्षा फिर आयोजित होती है। आपको बता दें कि लंबे समय से बेरोजगार एलटी भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे। लेकिन महज 9 दिन पहले कोरोना महामारी के चलते भर्ती को स्थगित कर दिया गया है।