होली के दिन हुआ बड़ा हादसा, सरयू में स्नान के दरमियान डूबे 5 लोग | Nation One
जहां एक तरफ पूरा देश होली की खुशियों में डूबा था। वहीं रामनगरी अयोध्या में होली के दिन बड़ा हादसा हो गया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
सकुशल होली संपन्न होने के बाद फैजाबाद शहर से अयोध्या स्नान करने पहुंचे पांच युवक सरयू में स्नान के दरमियान डूबने लगे, जिन्हें स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से निकाल लिया गया। जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर थी।
पुलिस दोनों युवकों को लेकर श्री राम अस्पताल पहुंची, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।
युवकों की शिनाख्त प्रियम गुप्ता निवासी मकबरा और अमर सिंह निवासी हौसला नगर कॉलोनी के रूप में हुई दोनों फैजाबाद नगर के निवासी थे और होली खेलने के बाद सरयू में स्नान करने आए थे।
लक्ष्मण घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। एक दूसरे के बचाने के प्रयास में पांचों युवक डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर आए। गोताखोर और जल पुलिस की मदद से सभी को पानी से बाहर निकाला गया।
जिसमें दो युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्रशासन ने उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर बवाल काटा है।
रिपोर्ट : अजय वीर सिंह, स्थानीय संपादक