अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर किया बीजेपी पर हमला | Nation One
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है जिसमें यूपी में सरकारी नौकरियों को लेकर तंज है। जिसको एक बार फिर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शेयर किया है। वैसे तो आमतौर पर अखिलेश यादव अपने तंज भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
उनके ट्वीट में इसी की झलक मिलती है। वे लगातार योगी सरकार पर हमले करते हैं लेकिन अंदाज तंज भरा ही होता है। अब ऐसा ही एक और ट्वीट अखिलेश यादव ने किया है। इसमें अखिलेश ने कुछ लिखा नहीं है, बस कॉमेडियन राजीव निगम के वायरल वीडियो को शेयर कर दिया है। ये वीडियो होली को लेकर बनाया गया है। इसमें यूपी में सरकारी नौकरियों को लेकर तंज है।
वीडियो में राजीव निगम खिड़की से झांकते दिख रहे हैं। उनसे एक शख्स कहता है कि अरे भाईसाहब बाहर निकल जाओ, कोई रंग नहीं लगाएगा। जवाब में राजीव निगम अपने अंदाज में कहते हैं, “भाई साहब रंग से नहीं डरता हूं, उत्तर प्रदेश है ये, पता चला घर के बाहर निकले किसी ने उठाकर सरकारी नौकरी में धर लिया।
लेखपाल बना दिया, दरोगा बना दिया तो?” ये कहते हुए राजीव निगम झिड़कने के अंदाज में खिड़की बंद कर देते हैं। जिसके बाद सभी विपक्ष योगी सरकार को तंज कसते नजर आ रहे है।
रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी