![17 वर्षीय दलित किशोरी के साथ रेप, परिजनों ने धर्म परिवर्तन का लगाया आरोप| Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/03/hathras-gangrape-case-41.jpg)
17 वर्षीय दलित किशोरी के साथ रेप, परिजनों ने धर्म परिवर्तन का लगाया आरोप| Nation One
यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है वही बात उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की तो वहां भी 17 वर्षीय एक दलित लड़की से बलात्कार करने और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने के मामला प्रकाश में आया है आपको बता दे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
मामले में पुलिस का क्या कहना है
वही ललौली एसएचओ संदीप कुमार तिवारी का कहना है कि 17 साल की लड़की को ‘‘प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण के बाद उससे बलात्कार करने और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने’’ का यह मामला चार दिन पहले सामने आया था और इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है.
उन्होंने बताया दलित वर्ग की 17 साल की एक लड़की को दूसरे समुदाय का 23 वर्षीय युवक राजू अंसारी अपहरण कर अपने घर ले गया था और उसने उसके साथ बलात्कार किया थाएसएचओ ने बताया, ’परिजनों ने धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करकर्रवाई की जा रही है
रिपोर्ट : अजय वीर सिंह, स्थानीय संपादक