![कायस्थ सामाजिक व व्यवसायिक विकास संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई घोषणा | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-16-at-11.33.25-AM.jpeg)
कायस्थ सामाजिक व व्यवसायिक विकास संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई घोषणा | Nation One
ABKMS Foundation – विश्व का न॰1 कायस्थ समाजिक एवं व्यवसायिक विकास संगठन ने घोषणा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा 14-03-2021 को दिल्ली में की गयी। ABKMS Foundation के अनुमोदन पर श्री अमिताभ निगम को राष्ट्रीय शासी परिषद द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
ABKMS Foundation के निदेशक मंडल के अनुमोदन पर राष्ट्रीय प्रशासकीय समिति ने श्री अमिताभ निगम को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। श्री निगम ने इस अवसर पर कहा की वे और उनकी टीम कायस्थ समाज के समाजिक और वैश्विक विकास के लिए काम करने के लिए कटिबद्ध हैं। कायस्थ समाज के समाजिक व आर्थिक विकास से राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने एक महत्वाकांक्षी सामुदायिक एवं व्यवसायिक उद्यमिता कार्यक्रम उन्नात कायस्थ उन्नत भारत को शुरू किया है जिसके माध्यम से हम लगभग 1000 स्टोर खोल रहे हैं और ABKMS Foundation के तत्वधान में एक सहकारी नेट्वर्क के द्वारा प्रबंधित करेंगे।
भविष्य में हम कई अन्य कार्यक्रमों जैसे स्वस्थ कायस्थ स्वस्थ भारत लेकर आ रहे हैं। यह
एक वैश्विक समुदाय कार्यक्रम जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना और जरूरतमंदों को समय पर सहायता प्रदान करना है।
हम दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल, पुणे, पटना,नागपुर और रांची जैसे विभिन्न शहरों में बुनियादी ढांचे की अवधारणा और निर्माण करने की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत चित्रांश नेशनल एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, चित्रांश नेशनल एकेडमी ऑफ़ स्पोर्ट्स और चित्रांश सेंटर ऑफ़ इनोवेशन एवं अन्य उपक्रम खोलेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने अभी शुरुआत की है और हमारे पास विश्व स्तर पर लगभग 1 लाख से अधिक सदस्य हैं। हम भारत में 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में और विश्वभर में लगभग 35+ देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं ।
उन्होंने एबीकेएमएस के सभी सदस्यों के साथ निदेशक मंडल, नेशनल गवर्निंग काउंसिल को धन्यवाद दिया के उन्हें फ़ाउंडेशन का नेतृत्व करने का अवसर दिया। श्री निगम ने वैश्विक कायस्थ समुदाय से आग्रह किया की फ़ाउंडेशन से जुड़ें और भविष्य में भारत ही नहीं अपितु विश्व के सबसे बड़े समाजिक संगठन जी अन्य समाज को एक मिसाल पेश कर सके ऐसे इतिहास में अपनी भागीदारिता सुनिश्चित करें ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री अनुराग श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती मिनी शिखा, श्रीमती आरती शरण, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी,श्री आलोक सक्सेना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुशील खरे, श्री कपिश श्रीवास्तव, श्री नील कमल,श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री सुमन्त सिद्धान्त, श्री समीर खाले, श्री जॉयदीप सरकार, राष्ट्रीय सचिव श्री पीयूष प्राशर,श्री राजीब सिन्हा, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री सुमित सहाय, श्री विनय श्रीवास्तव, श्री विकास कुमार, महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। नमिता राकेश, महासचिव संगठन श्रीमती सीमा निगम, महासचिव श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव, श्रीमती रीना खरे, श्रीमती राखी श्रीवास्तव, श्रीमती स्वर्णिमा खरे मिश्रा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती भावना सिन्हा, श्रीमती मंजुलिका अस्थाना, श्रीमती मीना सहाय, श्रीमती नीना सक्सेना, निमिषा नूपुर, डॉ प्रीति प्रसाद का समावेश है।
राष्ट्रीय सचिव श्रीमती विभा श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति निगम, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती रोली निगम, श्रीमती सोनी वर्मा, युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती भूमिका भटनागर सिंह,राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री शिवम आदित्य, राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्ण खरे, श्री जुबिन सिन्हा, सौम्या श्रीरूप, श्रीमती ऋचा सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री गजल शरण, श्रीमती ऋचा निगम, श्री अक्षय आनंद, राष्ट्रीय सचिव श्री आतिश निगम, आयुषी खरे, श्री हर्षवर्धन श्रीरुप, श्री तन्मय अस्थाना, आईटी फोरम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल दयाल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री आशीष माथुर, राष्ट्रीय महासचिव सौम्या श्रीरूप, श्री गौरव श्रीवास्तव,श्री अमित कुमार, श्री विशाल कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव।
राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित वास्तुकार और व्यवसाय करेंगे मेंटर श्री वीरेंद्र खरे जी अध्यक्ष और राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ पत्रकार श्री एस एन विनोद जी, उपाध्यक्ष सलाहकार बोर्ड के अन्य सदस्यों में डी वाय पाटिल विश्वविद्यालय के उप कुलपति श्री प्रभात रंजन जी, श्री नवीन खरे, श्री एच.एस. निगम, श्री ए.के.शरण, श्री सौरभ श्रीरुप, श्री विमल श्रीवास्तव, श्री शक्ति स्वरूप निगम, श्रीमती प्रतिमा प्रधान, श्री सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव।
इस महीने के अंत में राज्य समितियों की घोषणा की जाएगी।
दुनिया भर में कायस्थ जन हमें निम्नलिखित ईमेल पर लिखकर सदस्य बन सकते हैं
contact.abkms@gmail.com