डिलीवरी बॉय के बयान के बाद समर्थन में उतरा जोमैटो, कहीं ये बात | Nation One
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉय और महिला ग्राहक के बीच हाथापाई वाले केस ने इन दिनों तूल पकड़ा हुआ है। देश में हर तरफ इसकी चर्चा है। तो वहीं सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय का एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में जोमैटो डिलिवरी बॉय ने बेंगलुरु की महिला कस्टमर को मुक्का मारने के आरोप से इनकार किया है और कहा है कि महिला ने अपनी अंगूठी नाक पर मार ली थी।
डिलिवरी ब्वॉय का बयान सामने आने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। बता दें कि हितेशा चंद्राणी नाम की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया था कि ऑर्डर लेने से मना करने पर जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय ने उन पर हमला किया था।
वहीं विवाद बढ़ता देख जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने भी सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर बयान जारी किया है। दीपेंद्र ने बताया कि वे हितेशा का मेडिकल खर्च उठा रहे हैं और हितेशा के साथ ही कामराज के भी संपर्क में हैं।
दीपेंद्र ने कहा कि उन्होंने नियमों के मुताबिक कामराज को अभी के लिए सस्पेंड किया है हालांकि वे उनका कानूनी खर्च उठा रहे हैं। दीपेंद्र ने कहा कि कामराज ने पिछले 26 महीनों में 5 हजार से ज्यादा डिलीवरी की हैं और 4.57 के साथ ही उनकी रेटिंग्स भी शानदार है। दीपेंद्र ने कहा कि वे इस मामले में सच्चाई जानने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कुछ दिनों पहले एक महिला ने वीडियो शेयर कर बताया था कि ऑर्डर कैंसल करने पर जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने उन्हें मुंह पर मुक्का मारकर जख्मी कर दिया है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसके बाद लोग कह रहे थे कि महिला के साथ गलत हुआ है। इसके बाद उस जोमैटो डिलीवरी बॉय को कंपनी ने काम से निकाल दिया था।
डिलीवरी बॉय के साथ हुए इस कार्रवाई के बाद उसका पक्ष लिया गया जहां डिलीवरी बॉय ने महिला की बातों को झूठ बताया। डिलीवरी बॉय का कहना है कि महिला ने उन्हें चप्पल से मारना शुरू कर दिया था, जब इसने अपने बचाव में हाथ उठाया तो उस महिला को अपनी ही अंगूठी से नाक पर चोट लग गई।
महिला और डिलीवरी बॉय दोनों के पक्ष सामने आने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स डिलीवरी बॉय को सही बता रहे हैं और उसे इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं।