UP : सम्मानित किए गए ‘कोरोना हीरोज़ को सलाम’ कार्यक्रम के विजेता | Nation One
हरदोई : कोविड19 के दौरान लॉक डाउन में जब सब सांस्कृतिक गतिविधियों के दरवाजे बंद हो गए थे तब घरों में बैठकर सरकार की रणनीति में योगदान दे रहे सांस्कृतिक एवं कला क्षेत्र के बच्चो के लिए राग सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था एवं साईं म्यूजिकल ग्रुप के सयुक्त तत्वाधान में कोरोना हीरोज को सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गायन व कुकिंग प्रतियोगिता विभिन्न चरणों मे आयोजित की गई।
इन प्रतियोगिताओं में 7 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के लोगो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, गोला, मेरठ, अहमदाबाद व विदेशों से ओमान देश व वेस्ट अफ्रीका देशों से लोगो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक गायन व कुकिंग विधा के हरदोई के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ रहे।
गायन के जजेज हरदोई स्वर कोकिला वंदना गुप्ता, स्मृति मिश्रा व सीतापुर के गायक मो रियाज रहे तो कुकिंग की बेस्ट डिशेज का चुनाव दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात अंदाज व पोस्तदाना के प्रमुख शेफ वैभव प्रताप सिंह ने किया। इन कार्यक्रमों को सम्पन्न करवाने में HK होटल व लान एवं छप्पन भोग बेसन का अहम योगदान रहा।
कोरोना हीरोज को सलाम ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बच्चो को देर शाम शहर के एक प्रतिष्ठित होटल के हाल में रंगारंग कार्यक्रम में पुरुस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हरदोई की नवोदित गायिका आस्था त्रिवेदी ने विशेष परफार्मेंस में एक खूबसूरत भजन गाकर की। इसके उपरांत सभी विजेता बच्चो ने अपनी मनभावना प्रस्तुतियों ने सभी का मन जीत लिया।
कार्यक्रम के विजेताओ के नाम इस प्रकार रहे सिंगिग जूनियर अनुषा त्रिवेदी प्रथम, इशिता तिवारी द्वितीय, आध्या शर्मा व परी वर्मा तृतीय (सभी हरदोई) रहे। सिंगिंग सीनियर में एकता द्विवेदी गोरखपुर प्रथम, आफरीन शाहजहांपुर से द्वितीय, मो शोएब बालामऊ से तृतीय रहे। कुकिंग प्रतियोगिता में जूनियर में खुशी अग्रवाल, हरदोई व सीनियर वर्ग में पारुल जैन (ओमान देश) दोनो मास्टर शेफ ऑफ हरदोई रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश वर्मा खाद्य विभाग, अतुल पाठक खाद्य विभाग, रोहित सिंह जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, राजवर्धन सिंह राजू मिशन आत्म संतुष्टि ने उपस्थित कोरोना वारियर्स मीडिया बंधुओ को भी कोरोना हिरोज को सलाम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि अविनाश चंद्र गुप्ता शासकीय अधिवक्ता ने सभी आगंतुकों व विजेता बच्चो को सर्टिफिकेट व बुके देकर सम्मानित किया। आयोजक गौरव अग्रवाल, सुनील त्रिवेदी, सुमित श्रीवास्तव भानू, स्मृति मिश्रा, उमेश मिश्रा, रमेश अग्रवाल, नवल किशोर आदि रहे।