हल्द्वानी : युवती की वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड, मामला दर्ज | Nation One
हल्द्वानी से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पोर्न साइट पर एक युवती का वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती के भाई ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मामला हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन का वीडियो पोर्न साइट पर डाला गया है। ये वीडियो किसने डाली उन्हें नहीं मालूम है। युवती के भाई ने बताया कि इससे उनके परिवार की सामाज में प्रतिष्ठा खराब हो रही है। परिवारवाले मानसिक रुप से पीड़ित हैं और डिप्रेशन में है।
वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए वीडियो अपलोड करने वाले की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस केस में साबर एक्सपट्र्स की भी मदद ली जाएगी। जिस सिस्टम से वीडियो अपलोड किया गया है उसे ट्रेस कर संबंधित आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।