![आरटी ग्रुप ऑफ कंपनी नेक्सजेंन फ़ूड पार्क की रखी गई आधारशिला | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/02/RT-GROUP.png)
आरटी ग्रुप ऑफ कंपनी नेक्सजेंन फ़ूड पार्क की रखी गई आधारशिला | Nation One
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के इस दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया था। इस पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान का नाम दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस बड़े राहत पैकेज से भारत में लोगों को कामकाज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और यह कोशिश की जाएगी कि अगले कुछ सालों में भारत अपनी जरूरत की अधिकतर चीजों के लिए खुद पर निर्भर हो जाए। इस हिसाब से अभियान का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान रखा गया है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान में आरटी ग्रुप ऑफ कंपनी ने प्रयागराज के मंदरी में नेक्सजेंन फ़ूड पार्क की आधारशिला रखी गईं। प्रयागराज में अब तक की सब से अत्याधुनिक फ़ूड इंडस्ट्री का आगमन। आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और आरटी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन सुरेश जगजीत यादव ने नेक्सजेंन फ़ूड पार्क की आधारशिला रखी और पूजा किया।
चेयरमैन ने बताया कि आरटी ग्रुप आत्मनिर्भर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 1001 युवक और युवतियों को रोजगार देने का संकल्प किया है। चेयरमैन ने बताया कि प्रयागराज और कौशाम्बी के युवाओं को महत्व देंगे।