महाकुंभ : श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिए AIIMS की तैयारी पूरी | Nation One
कुंभ मेले (Kumbh Mela) में श्रद्धालुओं को मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) पूरी तरह से तैयार है। संस्थान की ओर से चिकित्सकों की टीम भी हरिद्वार में तैनात की जाएगी। इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) को आरक्षित रखा गया है। जिसमें श्रद्धालुओं के उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत (Ravi Kant) की देखरेख में महाकुंभ में स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संस्थान की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। आगामी 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा और उसके बाद के प्रमुख स्नान पर्वों पर हरिद्वार कुंभ मेला (Haridwar Kumbh Mela) क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
लिहाजा इसके मद्देनजर एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) अस्पताल प्रशासन ने संपूर्ण कुंभमेला (Kumbh Mela) अवधि तक हरिद्वार में ही चिकित्सकों की टीम तैनात करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए संस्थान के चिकित्सकीय दल हरिद्वार (Haridwar) स्थित बैरागी कैंप (Bairagi Camp) में बनाए जा रहे मेला अस्पताल में तैनात रहेंगे।
मेलाकाल में किसी प्रकार की अप्रिय घटना, भगदड़ व श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी अन्य आपात स्थितियों के दौरान चिकित्सकीय दल द्वारा मौके पर ही पेशेंट का प्राथमिक उपचार कर ग्रीन काॅरीडोर (Green Corridor) के माध्यम से उन्हें अविलंब एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) भेजा जाएगा।
निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत(Ravi Kant) ने बताया कि कुंभ मेले (Kumbh mela) में देश-दुनिया से शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं को वर्ल्डक्लास स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) पूरी तरह से राज्य सरकार (State Government) का सहयोग करेगा।
मेले के दृष्टिगत की गई तमाम तैयारियों के बाबत संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा (UB Mishra) ने बताया कि कुंभ मेले (Kumbh Mela) के मद्देनजर एम्स के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में 12 बेड का आईसीयू (ICU) तैयार किया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर में एक डिजास्टर वार्ड (Disaster Ward) भी बनाया गया है। इस वार्ड में कुंभ मेले (Kumbh Mela) के श्रद्धालुओं के उपचार केलिए 22 बेड रिजर्व रखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में बनाए गए डिजास्टर वार्ड (Disaster Ward) के अलावा ट्रॉमा सेंटर के अतिरिक्त आईसीयू (ICU) को भी उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुंभ के लिए विशेषतौर से चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) की कई टीमें गठित की जा चुकी हैं। जो कि कुंभ मेले (Kumbh Mela) में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हर समय हरिद्वार (Haridwar) मेलाक्षेत्र में उपलब्ध रहेंगी।