राम मंदिर के नाम पर फर्जी चंदा इकट्ठा कर रहा था युवक, तलाश में जुटी पुलिस । Nation One
राम मंदिर के नाम पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. मगर उसी की आड़ में कई असामाजिक तत्व राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं.
ज्वालापुर थाना क्षेत्र में एक असामाजिक तत्व द्वारा बाजार में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा था. वहीं जब लोगों को शक होने के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तो वह अपनी रसीद बुक छोड़ कर मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों द्वारा ज्वालापुर पुलिस को इस मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रसीद बुक को अपने कब्जे में लिया और फरार राम मंदिर के नाम पर चंदा इकट्ठा कर रहे असामाजिक तत्व की तलाश में जुट गई. पुलिस द्वारा इस मामले में बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है.
ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज प्रवीण कोशियारी का कहना है कि हमें सूचना मिली थी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा इकट्ठा किया जा रहा था. लोगों को जब शक हुआ तो उनके द्वारा पूछा गया तब युवक मौके से फरार हो गया मगर उसके द्वारा जिस रसीद बुक से चंदा लिया जा रहा था वह वहीं छोड़ दी गई. उसमें उस युवक द्वारा कई रसीदें काटी गई थी. इस मामले में हमारे द्वारा जांच की जा रही है और फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है