![देहरादून में उत्तराखंड क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज 24 जनवरी से | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/01/131692741_116546710299561_4032515910393025226_o.jpg)
देहरादून में उत्तराखंड क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज 24 जनवरी से | Nation One
सानिध्य संसार वेंचर्स की ओर से उत्तराखंड क्रिकेट प्रीमियर लीग 20 ओवर कॉरपोरेट टूर्नामेंट 24 जनवरी से छिद्दरवाला देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। यह इस लीग का दूसरा संस्करण है।
लीग में 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है और जिसमे मुख्यता भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड, हरिद्वार पुलिस, देहरादून बार काउंसिल, हीरो मोटो कॉर्प, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम, हेल्थ डिपार्टमेंट, उत्तराखंड विधानसभा, फूड कॉरपोरेशन, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय, ब्रीडकुल, एजुकेशन एवं उत्तराखंड डेंटल कॉलेज (फैकेल्टी) आदि शामिल है।
लीग के आयोजनकर्ता रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लीग में डॉक्टर्स की 2 टीम भी शामिल है। इस लीग को करवाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना है जो कि डॉक्टर, एम्बुलेंस ड्राइवर, नर्स या समाजसेवी हो, जिन्होंने कोरोना काल में आगे बढ़कर सेवा की हो।
उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया गया है। साथ ही साथ लीग के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों को भी प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति का मनोबल बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
आयोजकों ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को भी इस लीग के माध्यम से अपने साथ जोड़ा है जो कि मैदान में एवं बाहर भी आयोजन समिति के साथ मिल के लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।
रजनीश कुमार ने बताया कि कोरोना से बचान के लिए सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा एवं सभी को जागरूक भी किया जाएगा।