![यूपी में 31,277 को नौकरी का तोहफा, सीएम ने पांच सहायक शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/10/Yogi-CM-e1602065643544.jpg)
यूपी में 31,277 को नौकरी का तोहफा, सीएम ने पांच सहायक शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र | Nation One
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पहले चरण में नियुक्त 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण की शुरुआत कर दी है. अपने आवास पर उन्होंने पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर इस कार्य की शुरुआत की.
आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पहले चरण में 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश के 68 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. प्रभारी मंत्री, सांसद व विधायक जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर 69 हजार भर्ती के पहले चरण में 31,277 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा रही है. वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10 हजार 768 सहायक अध्यापक भर्ती में लोकसेवा आयोग से विभिन्न विषयों में चयनित 3,317 अभ्यर्थियों को आज ऑनलाइन नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा.
सूत्रों का कहना है कि विभाग ने मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र वितरण के लिए समय मांगा है. उन्होंने लंबी लड़ाई और काफी जद्दोजहद के बाद 31277 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को धन्यवाद दिया.
हम चाहते थे 2019 में ही नियुक्ति दी जाए
सीएम बोले, हम चाहते थे कि 2019 में ही नियुक्ति दी जाए लेकिन, जो बेसिक शिक्षा का विकास नही चाहते थे उन्होंने बाधा उत्पन्न की. सरकार ने उच्च न्यायालय से सर्वोच्च न्यायालय तक अभ्यर्थियों के लिए संघर्ष किया. बिना भाई भतीजावाद और पूरी पारदर्शिता से नियुक्ति दी जा रही है. 6675 शिक्षा मित्रों को भी नियुक्ति पत्र दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार ने शिक्षा मित्रों की योग्यता का उपयोग नहीं किया, बल्कि शार्ट कट अपनाया. इससे शिक्षा मित्रों को परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि आरक्षण के नियमों का पालन किया है.
युवाओं की ऊर्जा का करेंगे उपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा का उपयोग बेसिक शिक्षा विभाग के विकास में करेंगे. उन्होंने कहा कि 2017 में एक करोड़ 34 लाख बच्चे परिषदीय स्कूलों में पढ़ते थे. श्रावस्ती में 200 स्कूलों में एक भी शिक्षक नही थे. एक लाख 37 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.
बताया कि, 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में 46 हजार शिक्षकों का चयन किया. फिर 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की. कहा कि सरकार की चयन प्रक्रिया में कहीं खोट नहीं था. शेष शिक्षकों को भी जल्द नियुक्ति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.