दुष्कर्म मामले में शांतिकुंज प्रमुख पंडया व पत्नी को क्लीनचिट, रिपोर्ट कोर्ट में पेश | Nation One
देहरादूनः शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर दर्ज दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. उनकी पत्नी शैलबाला को भी इस मामले में पाक साफ बताया गया. कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट (एफआर) पेश करते हुए पुलिस ने कहा कि, जांच में दुष्कर्म के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है.
बीती पांच मई को छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसे हरिद्वार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस को दी तहरीर में युवती ने आरोप लगाया था कि वह 2010 से 2013 के बीच जब नाबालिग थी तो शांतिकुंज आई थी और प्रणव पंड्या की सेवा कार्यों में रहती थी.
पुलिस ने पीड़िता को नोटिस देकर अपने वाइस के सैंपल देने को कहा. युवती ने आरोप लगाया था कि इसी दौरान डॉ. प्रणव पंड्या ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस बात पर डॉ. पंड्या की पत्नी शैलबाला ने उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी.
एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को युवती का एक ऐसी वाइस रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें वह अपने किसी परिचित से फोन पर बता रही है कि उसके साथ डॉ. प्रणव पंड्या ने कोई दुष्कर्म नहीं किया था. पुलिस ने पीड़िता को नोटिस देकर अपने वाइस के सैंपल देने को कहा. पुलिस ने युवती को चार नोटिस दिए लेकिन, वह सैंपल देने नहीं आई.
इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के सामने यह बात रखी.कोर्ट ने नोटिस भेजकर युवती को पेश होने को कहा. आठ अक्तूबर को युवती कोर्ट में आई लेकिन, उसने वाइस सैंपल देने से साफ इन्कार कर दिया. इसके बाद दुष्कर्म से जुड़े कोई तथ्य सामने न आने पर पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगाते हुए डॉ. प्रणव पंड्या और उनकी पत्नी शैलबाला को क्लीन चिट दे दी है और उसे कोर्ट में पेश कर दिया.