आन्दोलनरत आउटसॉर्स कर्मचारियों के धरने को UKD का समर्थन | Nation One
देहरादून: उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा आउट सोर्स कार्मिक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड के आन्दोलनरत आउटसॉर्स कर्मचारियों के धरने में उक्रांद द्वारा समर्थन दिया गया। विदित है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड के आउट सॉर्स कर्मचारी जो टी डी एस मैनेजमेंट कन्सलटेंट पा०लिमिटेड के केंद्रीय पोषित योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर एवं राष्ट्रीय महिला हेल्प लाइन 181 जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में 400 तक युवक युवतियां सेवा दे रहे थे।
15 सितम्बर 2020 को आउट सॉर्स कंपनी का अनुबंध समाप्त होने पर सभी 400 कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं। साथ ही इन 400 कर्मचारियों को 8 महीने से वेतन भी नही मिला है। उक्रांद 400 कर्मचारियों के साथ खड़ा है। सरकार को इन कर्मचारियों को अपने राज्य की अन्य आउट सोर्स कंपनी उपनल,पी आर डी के तहत नौकरी में बहाल किया जाए अन्यथा दल आर पार की लड़ाई के लिये तैयार है।
धरने को समर्थन सचिवालय गेट पर देने के लिए दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी, शांति प्रसाद भट्ट, शिव प्रसाद सेमवाल और राजेंद्र नेगी उपस्थित रहे।