तेलंगाना में ट्रंप के स्वास्थ्य की चिंता करते-करते कृष्णा दुनिया छोड़ चला | Nation One
मेडक (तेलंगाना): राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में चाहे करोड़ों समर्थक हों पर, अपने देश में उनका एक ऐसा अंधभक्त भी रहा, जिसने ट्रंप के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना के बाद भूखे पेट रहकर उनके स्वास्थ्य की कामना की और रविवार को वह दुनिया छोड़कर चला गया. नींद पूरी न होने और भूख के चलते रविवार को उसे हृदयघात आया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
बूसा कृष्ण राजू तेलंगाना के मेडक जिले के तुफरान इलाके में रहने वाला था. उसके दोस्तों ने बताया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत बड़ा फैन था. उसने पिछले साल अपने घर के आंगन में ट्रंप की छह फीट की प्रतिमा स्थापित की थी. रोज उसकी पूजा करता था. पिछले दिनों ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद से बहुत परेशान था.
दोस्त के मुताबिक, उसने पिछले तीन-चार दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति के ठीक होने के लिए बिना सोए लगातार भूखे रहकर प्रार्थना की. इसका सीधा असर उसकी तबीयत पर होने लगा. वह बीमार और कमजोर हो गया था. उसने 1.30 लाख रुपये खर्च करके अपने घर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की ट्रंप की छह फीट की प्रतिमा भी स्थापित की थी. वह ट्रंप के लिए रोज प्रार्थना करता था. गांव में उसे ‘ट्रंप कृष्णा’ के रूप में जाना जाता था. एक छोटे किसान कृष्णा ने कहा था कि ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से कई मुद्दों को लेकर वह उनका बहुत बड़ा प्रशंसक बन गया था.
दोस्तों के मुताबिक, लोगों ने ट्रंप की प्रतिमा स्थापित करने और इसकी पूजा करने को लेकर उनका खासा मजाक उड़ाया और उन्हें मनोचिकित्सक से मिलने तक की सलाह दी थी. फिर भी ट्रंप के प्रति उनका प्यार कम नहीं हुआ. स्कूली पढ़ाई अधूरी छोड़ने वाले कृष्णा की वैश्विक राजनीति में गहरी दिलचस्पी थी. उसकी इच्छा थी, ट्रंप फिर से चुनाव जीतें और चीन से निपटें. इस साल की शुरुआत में जब ट्रंप भारत आए थे तो कृष्णा ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि वह अमेरिकी नेता से उन्हें मिलवाने की व्यवस्था करें. हालांकि, उनकी अपने ‘भगवान’ से मिलने की इच्छा अधूरी ही रह गई.