IPL 2020 में डीसी के रबाड़ा ने चहल से छीनी पर्पल कैप | Nation One
नई दिल्लीः आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC Vs RCB) को 59 रनों से हरा दिया. दिल्ली की जीत में कागिसो रबाडा मैच के हीरो साबित हुए. रबाडा ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे, कागिसो आऱसीबी के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे, इसके साथ ही आईपीएल 2020 में रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
उऩके नाम अब इस मैच के खत्म होने पर 5 मैच में 12 विकेट हो गए हैं. साथ ही पर्पल कैप अब रबाडा के पास आ गया है. इस मैच से पहले युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप था. चहल ने अबतक 8 विकेट इस सीजन में लिए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं जिनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है.
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं. मंगलवार को इस सीज़न में पहली बार नई गेंद के साथ मोर्चा संभालने वाले बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट लिए. बुमराह के खाते में अब कुल 11 विकेट हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 20 रन देकर चार विकेट लिए. बुमराह की स्ट्राइट रेट 13 की है. यानि हर 13 रन देने के बाद वो विकेट झटक रहे हैं.
पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं मुंबई इंडियंस के ही ट्रेंट बोल्ट, लंबे कद काठी के बोल्ट अब तक 10 विकेट ले चुके हैं. औसत और स्ट्राइट रेट के मामले में वो रबाडा और बुमराह से बेहद पीछे हैं. बोल्ट की स्ट्राइक रेट 14 और औसत 18.30 है. खास बात यह है कि बोल्ट लगभग हर मैच में शुरुआती विकेट ले रहे हैं. चौथे नंबर की रेस में मुंबई इंडियंस के ही तेज गेंदबाज़ जेम्स पैटिंसन का कब्जा है. जेम्स पैटिंसन ने अब तक 9 विकेट लिए है. एक पारी में उन्होंने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं. बुमराह, बोल्ट और पैंटिंसन मुंबई के ये तीनों गेंदबाज़ विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रहे हैं.
पर्पल कैप की दौड़ में पांचवें नंबर पर हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल. उन्होंने अब तक 5 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लिए थे. मंगलवार को दिल्ली कैप्टिल्स से हार के बाद भी आरसीबी नंबर 3 पर मौजूद है. बता दें कि कोहली एंड कंपनी 196 रन के लक्ष्य के सामने केवल 137 रन ही बना सकी. इसके अलावा ऑरेंज कैप अभी भी केएल राहुल के पास है. राहुल ने अबतक आईपीएल 2020 में 5 मैच में 302 रन बनाए हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में सबसे पहले 300 रनों के आंकड़े को छूने वाले केएल राहुल पहले बल्लेबाज हैं.
क्या होती है पर्पल और ऑरेंज कैप
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. पाकिस्तान के सोहेल तनवीर पर्पल कैप रखने वाले पहले गेंदबाज थे. उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए. 2015 के सीजन में इसे ड्वेन ब्रावो ने जीता. उन्होंने तब 32 विकेट लिए थे, जो कि एक आईपीएल सीजन में किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं.
2019 में इमरान ताहिर ने इसे जीता था. उन्होंने आईपीएल 2019 के 17 मुकाबलों में 26 विकेट लिए थे. इसके अलावा ऑरेंज कैप आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है. आईपीएल में अभी तक इस कैप की जंग में भारतीय और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आगे चल रहे हैं. हाल ही में वह टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके अलावा आइपीएल इतिहास में भी वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 130.99 के स्ट्राइक रेट से 5545 रन बनाए हैं.