अगले कुछ हफ्तों में इन राज्यों में खुलने वाले हैं स्कूल, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार ने 26 सितंबर से एक ट्रायल के आधार पर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी है। वहीं असम, मिजोरम, नगालैंड, मेघालय, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को आंशिक रूप से खोले जाने के कुछ हफ्तों बाद, कुछ अन्य राज्य आगामी हफ्ते में ऐसा करने की योजना बना रहे हैं। दूसरी तरफ निजी स्कूलों के संघ भी स्कूलों को फिर से शुरू करने के लिए राज्य सरकारों पर दबाव डाल रहे हैं।
किन राज्यों में खुलने वाले हैं स्कूल और कॉलेज-
बिहार
बिहार के स्कूल 28 सितंबर से फिर से खुलने वाले हैं। वहीं नौंवीं से 12वीं कक्षा के छात्र जो कंटेनमेंट जोन में नहीं है, उन्हें यदि किसी भी मार्गदर्शन की आवश्यकता है, तो वे स्कूल आ सकते हैं।
त्रिपुरा
त्रिपुरा में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल पांच अक्तूबर से खुलेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा है कि ‘हमने पांच अक्तूबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र अपने विषय से संबंधित प्रश्नों के लिए सहायता लेने के लिए स्कूल आ सकते हैं, लेकिन उन्हें पहले अपने माता-पिता की लिखित सहमति लेनी होगी।’
तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार द्वारा भी कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को एक अक्तूबर से मार्गदर्शन लेने के लिए स्वैच्छिक आधार पर स्कूल आने की अनुमति दी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश
लखनऊ अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (यूपीएसए), उत्तर प्रदेश ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से 12 अक्तूबर से राज्य में कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। हालांकि यह तय किया गया है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया जाएगा।’ वहीं अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
पश्चिम बंगाल
सरकार दुर्गा पूजा के कारण अक्तूबर में स्कूलों को फिर से नही खोल सकती। वहीं राज्य सरकार नवंबर में स्कूलों को खोल सकती है।