झारखंड: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना संक्रमित, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
कोरोना वायरस ने एक तरफ जहाँ पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। वहीं अब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षणों की जांच कराने पर उनका कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
वहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी की प्रार्थना और आशीर्वाद से मैं जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा और पुन: जनसेवा में जुट जाऊंगा।
जोहार,
1. मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से मैं जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा और पुनः जनसेवा में जुट जाऊंगा।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 25, 2020
उन्होंने यह भी लिखा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप सभी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे। हाल ही में पू्र्व मुख्यमंत्री मरांडी दिल्ली से वापस लौटे हैं।