रिया ने कबूला लेती थी ड्रग्स, अब होगी 25 बॉलीवुड सितारों से पूछताछ | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया और उनके भाई शोविक पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसता जा रहा है। शोविक इस मामले में पहले से एनसीबी की कस्टडी में है। वहीं रिया से लगातार तीसरे दिन एनसीबी की पूछताछ जारी है। पूछताछ में रिया ने आज पहली बार कबूल कर लिया है कि ड्रग्स लेती थी। इससे पहले रिया इस बात पर अड़ी थी कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है। बता दें कि रिया ने पूछताछ में उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी बताए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी।
रिया द्वारा किए गए खुलासे के बाद एनसीबी ने अपना डोजियर तैयार कर लिया है। इस डोजियर में करीब 25 बॉलीवुड सेलिब्रिटी के भी नाम हैं। एनसीबी इन 25 बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को भी समन भेजने की तयारी में है। बता दें कि इस डोजियर को एनसीबी SIT ने तैयार किया है। लिस्ट में सेलेब्स के नाम A, B & C कैटिगरी में डाले गए हैं। ये लिस्ट रिया-शोविक, ड्रग्स पैडलर्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच के बाद तैयार की गई है।
वहीं आपको बता दें कि रिया ने बिते दिन सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ बांद्रा थाने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- ‘लगता है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का दूसरा घर है। बांद्रा पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वो गैरकानूनी है। ये एफआईआर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है। डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी गलत। एफआईआर में धाराएं भरी हुई हैं। लगता है कि रिया को खुश करने की कोशिश की गई है। एफआई के खिलाफ कोर्ट जाने पर विचार कर रहे हैं।’