तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, अभी तक 9 लोगों की मौत | Nation One
तमिलनाडु में कुड्डालोर की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। इस घटना में अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार अन्य लोग घायल भी हुए है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कुड्डालोर में शुक्रवार की सुबह जब लोग अपने काम में व्यस्त थे, उसी समय उन्हें इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इलाके में कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। यह फैक्ट्री चेन्नई से 190 किमी की दूरी पर है। हादसे की वजह सामने नहीं आई है। विस्फोट से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ और पूरी बिल्डिंग गिर गई। मारे गए लोगों में कारखाने का मालिक भी शामिल है।