उत्तराखंड के बागेश्वर में सड़क धंसी, चपेट में आई कार | Nation One
एक तरफ जहां उत्तराखंड कोरोना वायरस की मार झेल रहा है वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में बारिश कहर बनकर बरस रही है। हाल ही में उत्तराखंड के बागेश्वर से एक दिल देहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही है।
बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में तेज बारिश के कारण बालीघाट-धरमघर सड़क पर उडियार नामक स्थान पर कलवर्ट ध्वस्त हो गया। वहां से गुजर रही एक कार क्षतिग्रस्त कलवर्ट में समा गई।
वहीं कार में सवार चार लोगों ने कार के धंसने से पहले ही बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। लगातार हो रही बारिश से कपकोट में कई घरों में मलबा घुसने की भी खबर सामने आ रही है। जिले की कई सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है।
बता दें कि भारी बारिश के कारण सरयू और गोमती नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। घाट जलमग्न हो गए हैं। वहीं प्रशासन ने हालात देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट