आपके हुनर को सही मंच देने के लिए आ रहा है नेशन वन रेडियों, पढ़े पूरी खबर | Nation One
आज के इस युग में हर बच्चों एवं युवाओं के अंदर कहीं ना कहीं किसी प्रकार का हुनर छुपा रहता है। युवा एवं बच्चे अपने हुनर को समाज तक पहुंचाने तथा अपने हुनर को लेकर अपना करियर बनाने के लिए जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते है। लेकिन सही मंच ना मिलने के कारण वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते है।
इन सभी समस्याओं से निदान पाने के लिए ‘नेशन वन‘ अब आप सबके लिए ‘नेशन वन रेडियो‘ का एक ऐसा आधुनिक मंच लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से अब आप अपने हुनर को सही ढंग से प्रस्तुत कर सकते है और समाज एवं देश-दुनिया के सामने पहुंचा सकते है।
नेशन वन आपके लिए एक ऐसा मंच ‘नेशन वन रेडियों‘ लेकर आया है, जो सभी युवाओं और बच्चों को अपने हुनर के हिसाब से मौका दे रहा है। जिसके माध्यम से आप अपना सपना पूरा कर सकते है।
अपने सपनों को पूरा करने के लिए, अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए, अपने हुनर को दुनिया को दिखाने के लिए radio@nationone.tv पर हमसे संपर्क करे और अपना हुनर दुनिया को दिखाए। बता दें कि ‘नेशव वन रेडियों‘ में उम्र का कोई बंधन नहीं है। किसी भी उम्र के लोग यहां अपना हुनर दिखा सकते है।
वहीं आपको बता दें कि ‘नेशन वन रेडियो‘ का ये जो डिजीटल प्लेटफॉर्म है वह आपको सिर्फ हमारे फेसबुक पर सुनने को मिलेगा। आप इसे काम करते हुए, ट्रवैल करते हुए व अन्य काम करते हुए सुन सकते है। साथ ही बाकी सभी अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज से जरूर जूड़े और पेज को लाइक और शेयर जरूर करें।
https://www.facebook.com/nationone.tv/
https://www.facebook.com/331153437324937/posts/968675636906044/?d=n