श्रीनगर में पकड़ा गया बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी प्यारे मियां | Nation One
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चाइल्ड सैक्स रैक्ट के मुख्य अभियुक्त प्यारे मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि प्यारे मियां काफी समय से फरार था और उस पर 30 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। जब पुलिस को फरार प्यारे मियां उर्फ अब्बा के श्रीनगर में होने की जानकारी मिली तो इस सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस के सहयोग से फरार अभियुक्त प्यारे मियां को पकड़ा लिया गया।
प्यारे मियां का काला सच
कुछ समय पहले भोपाल में अखबार चलाने की आड़ में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया था। इस मामले में नाबालिग लड़कियों ने पत्रकार प्यारे मियां पर यौन शोषण का आरोप लगाया। यह घटना सामने आने के बाद से ही प्यारे मियां फरार हो गया था।
हालांकि अब प्यारे मियां गिरफ्तार हो चुका है। वही प्यारे लियां के अलावा पुलिस ने अब तक चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्यारे मियां की सेक्रेटरी, ड्राइवर, उनका एक सहयोगी और पीड़िता में से एक की दादी शामिल है।
बता दें कि इस मामले में अब तक 7 नाबालिग लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है। वहीं प्यारे मियां के खिलाफ रेप और पोक्सो कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ इस केस में प्यारे मियां के अलावा उसके 21 साल के सचिव का भी नाम सामने आया है। सचिव पर लड़कियों को जाल में फंसाने का आरोप है।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट