Amethi : डुप्लीकेट राजेश मसाला तैयार कर मार्केट में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश | Nation One
इस समय यूपी के अमेठी से बड़ी खबर है जहां प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में राजेश मसाला एक बड़े ब्रांड के रूप में अपनी गुणवत्ता व शुद्धता की वजह से व्यापार में सबसे शीर्ष स्तर पर पहुंच चुका है तो वहीं इस नाम का फायदा उठाते हुए राजेश मसाला का डुप्लीकेट बनाकर अधिक मुनाफा कमाने की भी कुछ लोगों ने शुरुआत की। इस नकली मसाले की आपूर्ति को लेकर 23 जून को अमेठी कोतवाली में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। चूंकि मामला एक प्रसिद्ध ब्रांड की डुप्लीकेसी का था तो पुलिस भी एस ओ जी टीम की मदद से इसकी जांच पड़ताल में लग गई।
एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देश पर सी ओ अमेठी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी व नकली पैकिंग करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अमेठी कोतवाली पुलिस द्वारा नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए अमेठी के गल्ला मंडी में मुखबिर की सटीक सूचना पर 4 व्यक्तियों को राजेश मसाला के पाउच व हैंगर के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी अमेठी श्याम सुन्दर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि चार व्यक्ति झोला में राजेश मसाला के पाउच व राजेश मसाला के पाउच हैंगर दिखाकर बेच रहे हैं जो नकली है, इस सूचना पर जांच में लगी पुलिस टीम द्वारा चार व्यक्तियों को गल्लामण्डी कस्बा अमेठी से पकड़ लिया गया। पूछने पर चारो ने बताया कि नकली राजेश मसाला का पाउच व पाउच हैंगर बेच रहे हैं। जामा तलाशी में चारों के पास से झोले में 60 -60 पाउच राजेश मसाला के व पाउच हैंगर बरामद हुआ।
कड़ाई से पूछताछ पर गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि वाराणसी के भिटारी में राकेश कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाते हैं, जो वाराणसी के आसपास जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, बलिया, मऊ आदि जिलों में प्रचार प्रसार कर माल पहुंचाता है। थाना अमेठी पर मुकदमा पंजीकृत करने वाले रामू सोनी पुत्र कामता सोनी को बुलाकर मसाले पाउच का ओरिजिनल से मिलान कराया गया तो अभियुक्तो द्वारा बेचे जा रहे राजेश मसाला का डुप्लीकेट होना पाया गया।
अभियुक्तों की निशानदेही पर विनोद यादव प्रभारी एसओजी टीम व थाना अमेठी पुलिस द्वारा भिटारी रोड जनपद वाराणसी पर स्थित नकली मसाला फैक्टी से नकली मसाला फैक्ट्री मालिक अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद गुप्ता नि0 बी-22/309ए-1 खोजवा वाजीर रामलीला मैदान थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी को भी गिरफ्तार किया गया । पैकिग व अन्य कार्य कर रहे 4अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो वाराणसी जिले के ही रहने वाले हैं।
एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग ने खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि पूछताछ में मुख्य अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह फैक्टरी, नकली मसाला, आउटर आदि मेरा है, नकली मसाला में केमिकल मिला देता हूँ तथा राजेश मसाला का डुप्लीकेट बनाकर बेचता हूँ, जो स्वास्थ्य के लिये हानिकारक भी है । मौके से तैयार नकली मसाला पाउच 115 बोरा, पिसा मसाला 75 बोरा डुप्लीकेट मसाला, एक अदद सोल्डिंग मशीन, पाउचिंग मशीन, दो बोरी खाली रैपर, राजेश मसाला कार्ड,उसमे प्रयोग होने वाले राॅ मैटीरियल व मसाला बनाने के उपकरण कीमत लगभग 10 लाख रुपए व 02 प्रिंटिंग मशीन कीमत लगभग 25 लाख रुपये आदि की बरामदगी के साथ कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता की निशानदेही पर चांदपुर आदित्य लिमिटेड कलेटरी फार्म के पास से प्रिटिंग प्रेस से नकली राजेश मसाला रैपर छापते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। ये अभियुक्त भी वाराणसी जिले के ही निवासी हैं।
एसपी ने बताया कि राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यही पर राजेश मसाला का नकली पाउच छपते हैं । मौके पर प्रिंटिग प्रेस में राजेश मसाला के रैपर पाउच व रैपर के रोल बरामद हुआ । 02 प्रिंटिंग प्रेस मशीन को सील किया गया, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख है। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 467,468,471,120बी भादवि व 51(बी)/63 कॉपीराइट एक्ट में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज आगे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। उन्होंने मुख्य अभियुक्त अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता के अपराधिक इतिहास के बारे में बताया कि पहले भी इसके ऊपर जालसाजी के 2 मुकदमे वाराणसी जिले में पंजीकृत हैं।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट