कोरोना से ठीक होने वालों की दर 48.46 प्रतिशत हुई | Nation One
केन्द्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी से ठीक होने की दर 48.46 प्रतिशत है और अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1,29,215 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 4,785 रोगी उपचार से स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 9,987 नये मामले सामने आये हैं। एक ही दिन में संक्रमित हुए लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है। इस तरह अब तक भारत में इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,66,598 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 266 रोगियों की मौत कोरोना से हुई है, जिससे देश भर में इस महामारी से मारे गये लोगों की संख्या 7,466 हो गयी है।
इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में देश भर में महामारी के कुल 1,41,682 नमूनों की जांच की गयी। ICMR परीक्षण सुविधाओं का लगातार विस्तार कर रहा है और सरकारी तथा निजी प्रयोगशालाओं को परीक्षण की अनुमति दी गयी है। इस समय पूरे देश में 784 प्रयोगशालाए कोरोना वायरस के नमूनों का परीक्षण कर रही हैं। इनमें से 553 सरकारी हैं जबकि 231 निजी क्षेत्र की प्रयोगशाला श्रृंखलाएं हैं।