हिमाचल प्रदेश : गर्भवती गाय को विस्फोटक मिश्रित खाद्य पदार्थ खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार | Nation One
हिमाचल प्रदेश में एक गर्भवती गाय को विस्फोटक मिश्रित खाद्य पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
गाय के मालिक गुरदयाल सिंह ने आरोप लगाया कि बिलासपुर जिले के दाहद गांव में उसकी गर्भवती गाय को किसी ने विस्फोटक मिश्रित खाद्य पदार्थ खिलाया जिससे वह घायल हो गई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बदमाशी के पीछे अपने पड़ोसी नंद लाल का हाथ होने का शक है।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि नंद लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गाय के मालिक ने इस संबंध में एक वीडियो बनाई थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने एक चिकित्सकीय दल के साथ गांव में एक अपराध स्थल का दौरा किया था। चिकित्सकीय दल ने पाया कि गाय के मुंह एवं जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे तत्काल चिकित्सकीय सहायता दी गई।