विश्व पर्यावरण दिवस पर महिलाओं ने की ”सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम” मुहिम की शुरुआत | Nation One
”सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम” इस मुहिम की पर्यावरण दिवस के दिन दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की महिलाओं ने शुरुआत की है और पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी कॉलोनी मैं पेड़ लगाए। साथ ही लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील भी की। इस मुहिम को अब यह महिलाएं हरिद्वार के तमाम क्षेत्रों में भी शुरू करेगी, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। इन महिलाओं की मुहिम को देख पुरुष भी अब इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पर्यावरण को बचाने के लिए इनके साथ जुड़ गए हैं।
विकास कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण को बचाना भी काफी जरूरी होता है क्योंकि आने वाली पीढ़ी को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस मुहिम को शुरू करने वाली दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की महिलाओं का कहना है कि पर्यावरण दिवस पर हमने अपनी कॉलोनी में पेड़ लगाए हैं, जिससे हम लोगों को जागरूक कर सके कि वह भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी कॉलोनी से इस मुहिम को इसलिए शुरू किया है कि हमें देखकर और लोग भी जागरूक हो। क्योंकि विकास कार्यों को लेकर पेड़ों का कटान किया जा रहा है, इससे जलवायु और पर्यावरण प्रभावित होता है। हम इन पेड़ों की देखभाल निरंतर करते रहेंगे क्योंकि पर्यावरण बचेगा तभी हम बचेंगे।
हमारी मुहिम है ”सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम” महिलाओं का कहना है कि अगर हर घर के बाहर एक पेड़ लग जाएगा तो हमें शुद्ध हवा मिलेगी क्योंकि बड़े बड शहरों में प्रदूषण का स्तर इतना हो गया है कि वहां सांस लेने के लिए शुद्ध हवा भी नहीं है और लगातार पेड़ करते रहेंगे तो छोटे शहरों में भी ऐसी परेशानियां सामने आने लगेगी।
वहीं आपको बता दें कि दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की महिलाओं की मुहिम को देख अब स्थानीय पुरुष भी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण के कार्य में जुट गए हैं। इनका कहना है कि इन महिलाओं की मुहिम को आज हमने अपनी कॉलोनी से ही शुरू किया है, जिससे लोगों को स्वच्छ हवा मिले, इसके लिए हमने कॉलोनी में पेड़ लगाए हैं। पेड़ों से शुद्ध हवा मिलती है इसके साथ ही हरियाली भी रहती है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं हरिद्वार की हर कॉलोनी में इस तरह की शुरुआत हो और हरिद्वार ग्रीन सिटी बन जाए। विकास के नाम पर पेड़ों को काटना नहीं चाहिए, यह काफी अच्छी मुहिम है और अब हरिद्वार में जारी रहेगी। हम दूसरी कॉलोनी में जाकर लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करेंगे जिससे हरिद्वार में शुद्ध वातावरण बन सके।
पर्यावरण बचेगा तभी इंसान भी बचेंगे, मगर जिस तरह से विकास कार्यो के नाम पर पेड़ों का कटान हो रहा है उससे आने वाले समय में काफी संकट खड़ा हो सकता है। दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा शुरू की मुहिम ”सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम” इसकी शुरुआत आज इन महिलाओं ने अपनी ही कॉलोनी से शुरू की है और आने वाले समय में हरिद्वार के तमाम क्षेत्रों में इस मुहिम के माध्यम से लोगों को भी जागरूक कर पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट